न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड में पहली बार झारखंड के दो लाल एक साथ रांची के JSCA स्टेडियम में धमाल दिखाएंगे। टीम इंडिया का मजबूत हिस्सा बन चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का जलवा झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा। बता दें, महाराष्ट्र से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी का जन्म रांची में हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन T-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बता दें, इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड पर अपना दबाव कायम रखते 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस बड़ी जीत से टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं। अब सभी को टीम इंडिया से उम्मीद है कि वनडे सीरीज की तरह ही भारत इस टी20 सीरीज में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। जैसा कि पिच क्यूरेटर ने बताया है उसके अनुसार मैच के हाई स्कोरिंग होने की सम्भावना है।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी,, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी।
टीम न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैम्पमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
यह भी पढ़ें: करियर का आखिरी मैच में जीत नहीं पायीं सानिया मिर्जा, Australian Open के Mixed Double फाइनल में हार से विदाई