झारखंड के आदिवासी नेता चम्पाई सोरेन को अपमानित किया गया, सीता सोरेन को अपने ही परिवार से निकाल दिया गया- PM Modi

pm modi on jmm

PM Modi Jharkhand Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान वे जमशेदपुर की धरती से वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं की सौगात दिया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.

पीएम मोदी बोले- आपके आशीर्वीद से मुझे जीत मिली

कुछ महीने पहले मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान यहां आया था. उस वक्त आपने मुझे अपना स्नेह दिया. एक तरफ सारा विपक्ष मुझे हराने के लिए लगा हुआ था. लेकिन आपके आशीर्वाद मैं फिर से मुझे जीत मिली. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासी नेता चम्पाई सोरेन को अपमानित किया गया और सीता सोरेन को अपने ही परिवार से बाहर निकाल दिया गया अहि. लेकिन इस बार इसका जवाब झारखण्ड की जनता JMM को देगी.

इसे भी पढें: झारखंड के तीन दुश्मन हैं JMM, RJD और Congress, PM मोदी ने परिवर्तन महारैली में महागठबंधन की सरकार पर साधा निशाना