समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश पूर्वी चम्पारण फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

झारखंड की Sagarika Panda ने जीता मिसेज इंडिया 2023 पीपुल्स च्वॉइस का खिताब

image source : social media

सरायकेलाः झारखंड की सागरिका पांडा (Sagarika Panda) ने मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का ख़िताब अपने नाम किया है . जमशेदपुर की रहने वाली सागरिका पांडा (Sagarika Panda) एक बिजनेस वुमन हैं. मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का खिताब जीतकर अपने परिवार के साथ पूरे शहर और राज्य का नाम रोशन किया है.छत्तीसगढ़ के भिलाई में 4 और 5 अप्रैल को जील इंटरटेनमेंट एंड ब्लूमिंग आइकन्स एकेडमी द्वारा आयोजित मिस, मिसेज और मिस्टर 2023 प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सागरिका पांडा ने मिसेस इंडिया कैटेगरी के तहत पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देशभर के 15 राज्यों से 52 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सागरिका पांडा (Sagarika Panda) को पीपुल्स च्वाइस टाइटल के लिए सेलेक्ट किया गया.

फिल्म स्टार और मिस वर्ल्ड 2001 आदिति गोवित्रीकर ने क्राउन पहनाया

इस प्रतियोगिता में सेलिब्रेटिंग गेस्ट के रुप में मौजूद फिल्म स्टार और मिस वर्ल्ड 2001 आदिति गोवित्रीकर ने सागरिका पांडा को क्राउन पहनाकर पीपुल्स च्वाइस का टाइटल से नवाजा. इस मौके पर ज्यूरी के रूप में टीवी सीरियल निर्माता प्रदीप पाली भी मौजूद रहे. खिताब जीतकर सागरिका पांडा ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने पति मनोज कर और परिजनों को दिया है. झारखंड लौटने पर सरायकेला में निजी संस्था के द्वारा सागरिका पांडा अभिनंदन किया गया.

 ये भाई पढ़ें : Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल पर आरोप गठित, PMLA की धाराओं के तहत चलेगा ट्रायल

Related posts

Imran Khan के लिए यही रात अंतिम, यही रात भारी, इस्लामाबाद में रेड अलर्ट, पीएम दावेदार शाहबाज की बढ़ी सुरक्षा

Pramod Kumar

5000 फीट ऊपर विमान के अंदर धुएं में फूली सांसें, दिल्ली में स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

Pramod Kumar

Tokyo Paralympics में बरसे पदक, अवनि लेखरा को गोल्ड, योगेश और देवेंद्र की चांदी, सुंदर गुर्जर को कांसा

Pramod Kumar