समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand के नये राज्यपाल राधाकृष्णन आज आ रहे रांची, कल लेंगे शपथ ग्रहण

Jharkhand's new governor Radhakrishnan is coming to Ranchi today, will take oath tomorrow

रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज शाम रांची पहुंच रहे हैं। आज शाम पांच बजे रांची आ जायेंगे। नये राज्यपाल के आने से थोड़ी देर पहले यानी अपराह्न 3:30 बजे राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जायेंगे। राधाकृष्णन 18 फरवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे राजभवन स्थित बिरसा मंडप में नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे।

राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना

झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। अपना पदभार ग्रहण करने के लिए वह आज महाराष्ट्र रवाना हो रहे हैं। रमेश बैस अपराह्न 3.30 बजे बिरसा हवाई अड्डा से महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे। महाराष्ट्र के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल रमेश बैस को बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। जबकि मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग उन्हें विदाई देने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: RTE के तहत निजी स्कूलों की मान्यता के लिए पोर्टल लॉन्च, निजी स्कूलों पर कितनी लग पायेगी लगाम?

Related posts

शारदीय नवरात्र: पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्री, वृषारूढ़ा के नाम से हैं विख्यात

Pramod Kumar

Ramgarh by-election: चुनाव आयोग सख्त, 27 फ़रवरी तक Exit Poll के प्रसारण पर रोक, उल्लंघन करने पर 2 साल तक की  सजा

Manoj Singh

Electricity Crisis: ये जो हल्का-सा अंधेरा है गनीमत जानो, दिन अभी और, अभी और भी काले होंगे!

Pramod Kumar