झारखंड के नवनियुक्त चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव मंगलवार को राजधानी पहुंच गये है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रोटोकॉल के तहत हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार एस्टिब्लिशमेंट, प्रोटोकॉल अधिकारी, लॉ सेक्रेटरी, रांची डीसी, राज्यपाल के प्रधान सचिव, रांची एसएसपी ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त चीफ जस्टिस एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू पहुंचे, यहीं पर वह रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को नवनियुक्त चीफ जस्टिस को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का झारखंड हाई कोर्ट में स्थानांतरण किया गया है। वर्तमान में हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली है। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाई कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय बैठक समाप्त, CEC ने झारखंड में चुनाव को लेकर विस्तार से दीं जानकारियां