समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली Dinesh Gope को पुलिस ने नेपाल से किया गिरफ्तार

image source : social media

Dinesh Gope Arrested: झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) को एनआईए और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला नेपाल से दबोच लिया है. दिनेश गोप को दिल्ली लाया जा रहा है.

एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के मोस्ट वांटेड 25 लाख के इनामी दिनेश गोप (Dinesh Gope) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश गोप (Dinesh Gope) उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सुप्रीमो है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश गोप को झारखंड पुलिस ने एनआईए के सहयोग से नेपाल से गिरफ्तार किया है.

इससे पहले नवंबर 2021 को भी दिनेश को पकड़ने की कोशिश की गई थी. लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचकर भाग निकला था. पश्चिम सिंहभूम के घोर नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सुचना पर दिनेश गोप और उसके दस्ते के लोगों को घेर रखा था. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, लेकिन उग्रवादी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर में गुदड़ी, सोनुवा, गोइलकेरा थाने के सीमावर्ती इलाके के बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी परघने जंगलों के बीच पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस को सामने से आता देख उनपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने अचानक हुए हमले में किसी तरह खुद को बचाया और उसके बाद उग्रवादियों पर आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ फायरिंग से पस्त हुआ उग्रवादी नेता दिनेश गोप अपने दस्ते को लेकर भाग निकला था.

हर बार भाग जाता था बचकर

इससे पहले भी पीएलएफआई उग्रवादी नेता दिनेश गोप को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिश की थी, मुठभेड़ भी हुई लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था. बता दें कि दिनेश गोप झारखंड के खूंटी जिला का रहने वाला है और उसके ऊपर पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें :झारखंड: रामगढ़ चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत

Dinesh Gope Arrested

Related posts

देशभर से जुड़ा है झारखंड के नशे का कारोबार,  ATS ने बड़ी मात्रा में अफीम के साथ दबोचे 3 तस्कर तो खुला राज

Pramod Kumar

Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन सत्र की बर्बादी पर पीएम मोदी ने जतायी चिंता

Pramod Kumar

Jharkhand Weather: झारखंड में और बढ़ सकती हैं ठंड, 4 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

Sumeet Roy