दिल्ली में चल रही 9वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के दिनेश और सुनील ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 22-11 के अन्तर से हराकर राज्य को स्वर्ण पदक दिलाने में बड़ा योगदान किया। वहीं दूसरी तरफ झारखंड की महिला टीम को फाइनल मुकाबले में असम से हार का सामने करना पड़ा। झारखंड की महिला टीम 20-21 से हारी। महिलाओं के फाइनल मुकाबले में लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता और रेशमा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। झारखंड के लॉन बॉल संघ के सचिव मधुकांत पाठक मैच के दौरान उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की कानून व्यवस्था पर उठायी उंगली, कहा- हर रोज हो रहीं 5 हत्याएं