समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Jharkhand’s IAS Anil Kumar Jailed: झारखंड के एक और IAS अधिकारी गए जेल, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand’s IAS Anil Kumar Jailed: झारखंड में पिछले तीन महीन में तीन आईएएस अधिकारी को जेल हुई है। पहला पूजा सिंघल और दूसरा छवि रंजन और तीसरा अनिल कुमार का है। साहिबगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद  पिछले साल नवंबर 2022 से ही फरार चल रहे पलामू के पूर्व बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार जो 2012-2014 में साहिबगंज में डीएसओ (जिला आपूर्ति पदाधिकारी) के पद पर कार्यरत थे,  को जेल जाना पड़ा है। (Jharkhand’s IAS Anil Kumar Jailed) शिक्षक गड़बड़ी मामला में जांच कमिटि बनी थी, जिसमें अनिल कुमार अध्यक्ष थे। जांच में शिक्षक नियुक्ति मामले में संचिका गायब करने का आरोप लगा था। पिछले साल ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली थी।

फाइल गायब करने का आरोप

अनिल कुमार पर संचिका (फाइल) गायब करने का आरोप है।  दरअसल साहेबगंज के जिरवाबाडी थाना क्षेत्र में दिलीप कुमार पांडेय नामक व्यक्ति की नियुक्ति शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर हुई थी, इस नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगा था, उस समय जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित अनिल कुमार को मामले की जांच का जिम्मा मिला था । वर्ष 2014 में पूर्व डीइओ भलेरियन तिर्की के समय में दोबारा इसकी शिकायत की गयी । इसके बाद पुरानी संचिका की खोज शुरू हुई , वह संचिका गायब थी , इसके बाद पूर्व डीइओ भलेरियन तिर्की ने शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक गोपाल चंद्र सिंह, लिपिक पंचानंद महतो, राहुल आनंद सिंह, दिलीप कुमार पांडेय तथा आरइओ सतीश चंद्र सिंकू के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी ।

पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक दर्ज करायी थी

जांच के क्रम में पता चला कि पहली बार पूर्व डीएसओ अनिल कुमार अनुसंधान के क्रम में फाइल ले गये थे । जानकारी के अनुसार, अपील वाद संख्या 1102/2012 मोहम्मद इकराम उल अंसारी बनाम जन सूचना पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी साहेबगंज के मामले की संचिका जांच के दौरान गायब करने के आरोप में साहेबगंज के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियरन तिर्की ने जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 361 /2014 में साहेबगंज के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार राय समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी थी ।

साहेबगंज सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया

गायब संचिका में लिपिक दिलीप कुमार पांडेय की सेवा समाप्ति से संबंधित आदेश की कॉपी संलग्न थी। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट से आरोपी डीएसओ अनिल कुमार की जमानत अर्जी खारिज हो गयी थी , इसके बाद अनिल कुमार ने साहेबगंज सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया  ।

जमानत खारिज करने के बाद जेल भेज दिया गया 

साहिबगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अनिल कुमार जमानत के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी. लेकिन वहां से याचिका खारिज होने के बाद मंगलवार को आईएएस अनिल कुमार ने साहिबगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने के बाद सीजेएम कोर्ट ने जमानत खारिज करने के बाद अनिल कुमार को जेल भेज दिया(.Jharkhand’s IAS Anil Kumar Jailed)

 ये भी पढ़ें: शर्मनाक ! मां के सामने पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, बेटी ने बताई आपबीती

 

 

Related posts

मधुबनी पत्रकार हत्याकांड: कथित अवैध संबंध में की गयी पत्रकार की हत्या, महिला के पति समेत 6 गिरफ्तार

Pramod Kumar

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का झारखंड दौरा, 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की देंगे सौगात

Manoj Singh

Jharkhand: ED की सीएम हेमंत से आज पूछताछ, क्या झारखंड में बदलने जा रहा सरकार का चेहरा?

Pramod Kumar