समाचार प्लस
Breaking गिरीडीह झारखंड झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand’s First Vistadome Coach: झारखंड की पहली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन से खूबसूरत वादियों का लें मजा, बस इतने से खर्च में करें लग्जरी वाली ट्रिप

image source : social media

Jharkhand’s First Vistadome Coach: झारखंड की विस्टाडोम कोच  (Jharkhand First Vistadome Coach) वाली पहली इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत हो गयी है. ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन और रांची के बीच चलायी जा रही है, जो यात्रियों को पर्वतीय और घने जंगल जैसी प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ यात्रा का एक नया अनुभव प्रदान करेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस को मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखा दी गई है.

क्या होता है विस्टाडोम कोच

विस्टाडोम दो शब्द- विस्टा और डोम से मिलकर बना है. विस्टा का अर्थ होता है परिदृश्य और डोम का अर्थ होता है गुंबद के आकार का. जिसका मतलब होता है गुंबद के आकार वाली ट्रेन से मनोरम परिदृश्यों को देखना. विस्टाडोम कोच अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों के मनोरम दृश्यों का आनंद प्रदान करने के लिए लगाए जाते हैं. इस तरह की ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं.  नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारदर्शी छत वाला विस्टाडोम कोच होगा, (Jharkhand First Vistadome Coach) जो यात्रियों को यात्रा का एक नया अनुभव देगा. यात्री बरकाकाना जंक्शन और मेसरा के माध्यम से मार्ग पर सुरम्य दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. ट्रेन पारसनाथ जैसे पर्वतीय क्षेत्रों, चार सुरंगों और खूबसूरत परिदृश्य वाले इलाके से गुजरेगी.

image source : social media
image source : social media

टाइमिंग 

ट्रेन (Jharkhand First Vistadome Coach)सुबह छह बजकर पांच मिनट पर खुलेगी तथा दोपहर एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. ट्रेन वहां से दोपहर दो बजे रवाना होगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित बरकाकाना-मेसरा- टाटीसिल्वे मार्ग के बजाय एक निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-टाटीसिल्वे मार्ग से चलेगी.

 मिलेंगी कई सुविधाएं

इस कोच (Jharkhand First Vistadome Coach) में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. जैसे हर सीट 180 डिग्री रोटेबल होगी यानी आप अपने मन के अनुसार चेयर को घुमा कर खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा इस कोच में हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, एलइडी लाइट, डिस्प्ले बोर्ड जहां यात्री को हर स्टेशन टाइमिंग व अन्य जानकारी मिलती रहेगी.

इतना है किराया

न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का किराया रांची से न्यू गिरिडीह के बीच जेनरल बोगी में 105 रुपये, सेकेंड सीटिंग के लिए 130 रुपये, एसी चेयरकार के लिए 465 रुपये और विस्टाडोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये देने होंगे.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Apple ने लॉन्च की अपनी iphone 15 series, जानिए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की भारत में क्या है कीमत.