Jamshedpur News: झारखंड का पहला पक्षी महोत्सव का समापन, सात राज्यों के 20 विशेषज्ञ हुए शामिल

Jamshedpur News

Jamshedpur News: दलमा में चल रहे झारखंड का पहला पक्षी महोत्सव (बर्ड फेस्टिवल) दलमा वन्यजीव अभयारण्य में मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान 7 राज्यों के 20 से अधिक पक्षी विशेषज्ञ शामिल हुए और दलमा में नए पक्षियों की तलाश किया। मौके पर आयोजित समारोह में विशेषज्ञ ने पक्षियों के महत्व और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। समापन समारोह में सभी पक्षी विशेषज्ञ और पक्षी प्रेमियों को R.C.C.F. के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दीया गया।

इसदौरान दलमा वन्यजीव अभयारण्य के आर.सी.सी.एफ. स्मीता पंकज ने बताया कि दलमा में हर साल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पक्षियों के सर्वेक्षण और संरक्षण में मदद मिल सकेगी।लोग में जागरूक का संदेश जायेगा।