Jharkhands Bacchu Yadav: लॉन्ड्रिंग के आरोपी और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव (Bacchu Yadav) की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाईकोर्ट ने बच्चू यादव (Bacchu Yadav)की बेल पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने बच्चू की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उसे जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. लेकिन फिर भी बच्चू यादव अभी जेल में ही रहेगा. क्योंकि बच्चू पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है.
इस मामले को लेकर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में बच्चू यादव एवं अन्य के खिलाफ 2021 में कांड संख्या 91 दर्ज की गई. अंकुश राज के कर्मचारी रोहित की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि बच्चू यादव एवं उसके सहयोगियों ने अंकुश राज के फेरी घाट के ऑफिस से धमकी देते हुए एक लाख 37 हजार रूपए छीन लिए थे.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई