झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

आयोग के सदस्यों को राज्य मंत्री के दर्जे के साथ मिलेंगी सभी सुविधाएं

झारखंड के युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा और सदस्यों को         राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने के निर्णय ल हेमंत सरकार ने मुहर लगा दी है। पर्यटन, कला,-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि पिछले दिनों झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर यह फैसला लिया गया है। जारी अधिसूचना के आधार पर आयोग के सदस्य विशाल अंबर तिर्की और सुनील टुडू को सदस्य बनाया गया है। सरकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को  विशेष सुविधा भी प्रदान करेगी। अध्यक्ष को वे सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी जो कैबिनेट मंत्री को प्रदान की जाती हैं। उसी प्रकार सदस्यतों को राज्य मंत्री को दी जाने वाली सुविधाएं मिलेंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में युद्ध शुरू, बड़े हमले की चेतावनी के साथ इजरायल ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, अमेरिका आया सपोर्ट में

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *