न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष एवं महिला रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन मध्यांचल प्रोफेशलन यूनिवर्सिटी में 14 से 18 अप्रैल तक होना है। इसलिए वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय, राजाउलातू में दो दिवसीय प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल 3 और 4 अप्रैल को आयोजित किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय के खेल प्रशासक परमेश्वर महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समापन समारोह में विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामजी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और वाई.बी.एन. विश्वविद्यालय के सी.ई.ओ. दीपक कुमार, उप कुलपति एस.पी. पांडेय एवं निदेशक एच.आर. अरविन्द कुमार, डी.एस.डब्ल्यू अर्पणा शर्मा एवं डॉ. एस.के. सहाय आदि उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
- बालक वर्ग (50 KG) – अभिषेक कुमार, मनीष
- बालक वर्ग (54 KG) – रूपेश, रितेश महतो
- बालक वर्ग (71 KG) – आदित्य कुमार साहु
- बालक वर्ग (84 KG) – करन कुमार यादव
- बालक वर्ग (92 KG) – शिवम सिंह
- बालक वर्ग (62 KG) – अनुज खलखो, मयंक कुमार
- बालक वर्ग (66 KG) – विवेक, रोहित चंद महतो
- बालिका वर्ग (45 KG) – सविता कुमारी, लीलावती कुमारी
- बालिका वर्ग (53 KG) – निकिता कुमारी
- बालिका वर्ग (64 KG) – कलावती कुमारी
- बालिका वर्ग (71 KG) – रीता सुरीन
यह भी पढ़ें: Jharkhand: दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और काजल बाड़ा जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप में आमंत्रित