समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: राज्य में भ्रष्ट नौकरशाहों का संरक्षक कौन, जनता जानना चाहती है – दीपक प्रकाश

Jharkhand: Who is the patron of corrupt bureaucrats, public wants to know - Deepak Prakash

‘क्यों भ्रष्ट नौकरशाहों पर कार्रवाई की फाइल दबी पड़ी है?’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दीपक प्रकाश प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में राज्य भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुका है। बिचौलिए और भ्रष्टाचारी दिन रात फल फूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी विभागों में रोज नए नए लूट के कारनामे उजागर हो रहे ,जनता उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती। दीपक प्रकाश ने कहा कि ईडी की कारवाई के पहले आखिर क्या कारण रहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों पर एफआईआर दर्ज करने,दंडात्मक कार्रवाई करने जैसे फाइलों पर कुंडली मारकर बैठी रही।

उन्होंने कहा कि केवल वीरेंद्र राम ही नही बल्कि पथ निर्माण विभाग,रांची नगर निगम,राज्य आवास बोर्ड,विधानसभा और हाईकोर्ट बिल्डिंग निर्माण में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे अभियंताओं पर एसीबी की अनुशंसा के बावजूद मुकदमे दर्ज क्यों नहीं हुए,कारवाई क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा कि राज्य के वरिष्ठ मंत्री तो ऐसे भ्रष्ट अभियंता को बॉडी गार्ड उपलब्ध कराने केलिए पत्र से अनुशंसा भी कर चुके हैं।इससे स्पष्ट है कि अपराधियों,भ्रष्टाचारियों को राज्य सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा राज्य संपोषित भ्रष्टाचार का आरोप कई बार लगा चुकी है। पार्टी लगातार इसके खिलाफ आंदोलन भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: दुनिया में फिर बजा भारतवंशी का डंका, अजय सिंह बंगा बनने जा रहे वर्ल्ड बैंक के चीफ, जो बाइडेन ने किया ऐलान

Related posts

कोरोना का नया वेरिएंट कितना घातक: 38 देशों में पहुंच गया Omicron, मौत एक भी नहीं

Pramod Kumar

कहीं अकेले तो नहीं लड़ रहे नीतीश कुमार! विपक्षी एकता के लिए अभी बड़े पापड़ बेलने होंगे?

Pramod Kumar

Bihar byelection: गोपालगंज में बीजेपी का खिला ‘कमल’ तो मोकामा में राजद की जली ‘लालटेन’

Manoj Singh