समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: ये क्या अचानक से सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी-अधिकारी कहां गायब हो गये?

Jharkhand: Where have the employees and officers of government offices disappeared?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड के मुख्य सचिव तक एक सूचना पहुंची है, जो हैरत अंगेज है। खबर यह है कि सरकारी कार्यालयों से कर्मचारी और अधिकारी अचानक से गायब पाये जा रहे। इसकी खबर जब मुख्य सचिव तक पहुंची तब उन्हें इससे सम्बंधित निर्देश जारी करना पड़ा है। सवाल है कि कार्यालयों से ये कर्मचारी-अधिकारी आखिर गायब क्यों हो गये हैं। सच कहा जाये तो ये कर्मचारी कहीं गायब नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि कार्यालयों में उपस्थित ‘यथावत’ ही चल रही है, जो अंतर दीख रहा है, उसे बायोमेट्रिक अटेंडेंस के कारण है।

आपको याद होगा, कोरोना के आगमन के बाद 2020 से कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंट बंद कर दिया गया था। कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद उसे फिर से चालू किया गया है। कर्मचारी और अधिकारी इतने दिनों जो मजे ले रहे थे, बस वही बंद हो गया और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के कारण उनकी ‘उपस्थिति’ उजागर हो गयी। बता दें, झारखंड में कर्मचारियों के लिए कार्यालयों का समय निर्धारित है। सचिवालय और संलग्न कार्यालयों की समयावधि पूर्वाह्न 10 से सायं 6 बजे तक है। बीच में 1.30 से 2 बजे तक का समय लंच के लिए निर्धारित है। आप तो आप समझ ही गये होंगे कि कर्मचारी किस तरह अब तक कार्यालयों में ‘उपस्थित’ रहते थे और अब किस प्रकार ‘अनुपस्थित’ हो गये हैं।

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, ठेकेदार बिपिन सिंह के मोरहाबादी आवास को ED ने किया सील

Related posts

जानिए कौन हैं KN Tripathi, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ठोका दावा

Manoj Singh

केरल बना पहला राज्य जहां पानी पर दौड़ी मेट्रो, पीएम मोदी ने दी सौगात

Pramod Kumar

Bank Holiday December2022: दिसंबर में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Manoj Singh