Jharkhand Weather Updates: झारखंड में एक बार फिर ठंड का कहर, यहां जानिए मौसम विभाग का ताजा UPDATE

Jharkhand Weather Updates

Jharkhand Weather Updates: झारखंड की राजधानी में बीते 24 घंटे की बात करें तो मौसम शुष्क रहा. अन्य जिलों में भी मौसम की यही स्थिति रही. हालांकि, दोपहर में कर्कश धूप और आसमान खिला रहा. बाद में शीतलहर ने कनकनी बढ़ा दी. मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज भी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. न्यूनतम तापमान में और 1-2 डिग्री की गिरावट संभव है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. लोगों को सतर्क रहना होगा. आसमान तो पूरी तरह साफ रहेगा, लेकिन उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवा कनकनी बढ़ाएगी. हवा में काफी ठंड देखने को मिलेगी. ऐसे में ठंड का अटैक भी लग सकता है, लोग इस समय काफी सचेत होकर रहें.

आज भी परेशान करेगा कोहरा, शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, आज खासतौर पर प्रदेश के उत्तरी जिले जैसे लोहरदगा, पलामू, कोडरमा, पाकुड़, गुमला व गिरिडीह यहां पर लोगों को घने कोहरे से काफी सतर्क रहने की जरूरत है. कोहरे को लेकर यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार, जब तक धूप न निकले, तब तक लोग यात्रा पर न जाएं. वहीं, अन्य जिलों में शाम में शीतलहर जबरदस्त चलेगी, न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन को पप्पू यादव ने पत्र लिख मांगी Z+ की सुरक्षा, कहा ना केंद्र सुरक्षा दे रही, ना बिहार सरकार

Jharkhand Weather Updates