Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे मोचा चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्वी तट से टकरा सकता है। इसके एक-दो दिनों में और खतरनाक होने की संभावना है। चक्रवात देश के दक्षिण तटीय क्षेत्रों, ओडिशा और दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा। जिस वजह से झारखंड में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा।(Jharkhand Weather Update)
मोचा का असर झारखंड में नहीं पड़ेगा
(Jharkhand Weather Update)वहीँ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि मोचा का असर झारखंड में नहीं पड़ेगा। आने वाले समय में 12 मई तक रांची में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने के संकेत दिए हैं। आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम का मिजाज यानी तापमान बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इन इलाकों में होगा तूफान का प्रभाव
श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम, एएसआर, अनाकापल्ली, एलुरु, उभया गोदावरी, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, पलनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, तिरुपति, नंदयाला, चित्तूर और कडप्पा और अन्नमय्या के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित 18 जिलों के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें : Curesta Hospital ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, मरीजों का उपचार कर दी गई दवा
Jharkhand Weather Forecast