समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand Weather Update: रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में आज से 2 दिनों तक भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

image source : social media

Jharkhand Weather Update:  आज झारखंड के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पांच जिले में और 18 अगस्त को तीन जिले में भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है. इसकी गतिविधि में कुछ बदलाव आने की संभावना है.

रांची समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है. 17 अगस्त को रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और 18 अगस्त को पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Ranchi: यौन शोषण मामले में प्रदीप यादव पर सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित

Seema Suzuki
Seema Suzuki