Jharkhand Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रहे कड़ाके की ठंड का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, इसके असर से झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ है.शुक्रवार शाम को राजधानी रांची में हुई जोरदार बारिश के बाद यहां पर शनिवार औऱ रविवार को लगातार सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा रहा है. इससे विजिब्लिटी पर असर पड़ा है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में 10 और 11 जनवरी को देखने के लिए मिल सकता है. इसके प्रभाव से झारखंड के आधे से अधिक जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि आईएमडी ने कहा है कि 10 जनवरी को अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है.
वहीं झारखंड में पिछले 24 घंटो के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश भी हुई है. इनमें इनमें गढ़वा, हजारीबाग, रांची और कोडरमा शामिल है. गढ़वा में सबसे अधिक 28 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके बाद हजारीबाग में 13, तिलैया में 12 और रांची में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड मे अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान घुंध का प्रभाव देखने के लिए मिल सकता है. हालांकि धूप नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा अधिक हो सकता है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो बारिश और कोहरे के कारण रांची के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: ISRO ने रच दिया इतिहास, L-1 पॉइंट पर पहुंच कर स्थापित हो गया Aditya
Jharkhand Weather Update