समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत! तापमान में दिखेगी गिरावट, राज्य के इन जिलों में बारिश के आसार

image source : social media

Jharkhand Weather रांचीः झारखंड में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से झारखण्ड में बादल छाए रहेंगे (Jharkhand Weather) और मेघ गर्जन के साथ हलके और माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अगले चार दिन में हल्की बारिश और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में 04 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. अधिकतम तापमान में कमी की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

राजधानी रांची में गर्मी से राहत 

गुरुवार को शाम होते होते राजधानी रांची में आसमान में हल्की बारिश और हवा में नमी की वजह से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं पलामू जिले में उत्तरी भाग में शुक्रवार को अगले 03 घंटे के लिए मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है.21 अप्रैल को रांची और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. 23 अप्रैल को हवा की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है.

यहां बारिश की संभावना 

(Jharkhand Weather) पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के अलाव निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, गुमला में आंशिक बादल छाए रहने और वर्षा की संभावना है. मौसम केंद्र रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में 21 अप्रैल को राज्य में कहीं -कहीं  हल्की बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में चलेगी गर्म हवा 

(Jharkhand Weather) राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज में 23 अप्रैल तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से न सिर्फ गर्म हवा चलेगी। हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि कहीं कहीं गर्जन व वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान किया गया है।

 ये भी पढ़ें : COVID-19: चार दिनों की गिरावट के बाद फिर कोरोना ब्लास्ट, झारखंड में भी बढ़ रहे केस, देशभर में 40 मरीजों की मौत

 

Related posts

Arpita की ईद पार्टी में जीवा संग पहुंची Sakshi Dhoni, पार्टी में लग गया चार चांद

Manoj Singh

Bihar: अरवल जिले में मेले की मिठाई खाकर फूड पॉइजनिंग, 26 लोग पड़े बीमार, दो की मौत

Pramod Kumar

Jharkhand: एचईसी कारखाने में काम करने जा रहे BMS मजदूरों पर हमला, काम करना रास नहीं आया कम्युनिस्ट संगठन को

Pramod Kumar