Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम का बदला मिजाज़, इस दिन होगी राज्य में Monsoon की एंट्री

jharkhand weather update, jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather forecast today,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,jharkhand weather today,jharkhand weather forecast,jharkhand weather alert,ranchi weather today,today weather jharkhand,jharkhand,today weather,jharkhand rain,weather jharkhand,weather update,news18 bihar jharkhand,jharkhand weathar,jharkhand rain update today,jharkhand mausam,weather,jharkhand samachar, झारखंड का मौसम,झारखंड के सभी जिलों का मौसम,झारखंड में आज का मौसम समाचार,झारखंड में आज का मौसम कैसा रहेगा,आज का मौसम,मौसम जानकारी झारखंड,झारखंड न्यूज,झारखंड में भारी बारिश होगी,झारखंड मौसम की जानकारी,झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा,मौसम की जानकारी झारखंड,झारखंड मौसम,बिहार का मौसम,झारखण्ड मौसम,झारखण्ड मौसम जानकारी,मौसम,झारखण्ड मौसम विभाग,झारखण्ड मौसम समाचार,16 जून 2025 मौसम,15 जून 2025 मौसम,14 जून 2025 मौसम,13 जून 2025 मौसम,jharkhand weather

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम करवट लेने लगा है. राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. सिमडेगा जिले के बानो में आज सबसे अधिक 60 मिलीमीटर वर्षा हुई. अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी है. इसके बाद राज्य का अधिकतम तापमान घटकर 39 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

16 जून को कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 से 19 जून के बीच झारखंड में मानसून दस्तक देगा. 16 जून से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश शुरू होगी. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज दोनों अलर्ट जारी किया है. सिमडेगा समेत कई जिलों में जोरदार बारिश के बाद रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो के उच्चतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.

किस जिले में कितना है अधिकतम तापमान

मौसम केंद्र के मुताबिक, रांची का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री, जमशेदपुर का 35.4 डिग्री, डालटनगंज का 39 डिग्री और बोाकरो का 37.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. इन सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. रांची का न्यूनतम तापमान बढ़कर 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. जमशेदपुर का 27.4 डिग्री, डाल्टनगंज का 30.5 डिग्री, बोकारो का 28.5 डिग्री और चाईबासा का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

Jharkhand Weather: 17 से 19 जून के बीच झारखंड में मानसून की दस्तक

रांची के मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में 17 से 19 जून के बीच मानसून दस्तक देगा. इस दौरान कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में मानसून के प्रवेश से पहले 6 जिलों में 16 जून को भारी बारिश होगी. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है.

झारखंड, बंगाल, बिहार में कब आयेगा मानसून?

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून इस वक्त मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी और बालूरघाट से गुजर रहा है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के गुजरात और विदर्भ के कुछ हिस्सों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पहुंच जाने की स्थितियां बन रहीं हैं. इसके 3 दिन बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है.