Jharkhand Weather: ‘फेंगल’ का आंशिक असर झारखंड में भी दिखेगा, दिसंबर के पहले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड

image source: social media

Jharkhand Weather: चक्रवातीय तूफान ‘फेंगल’ के अगले दो से तीन दिनों में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा. दक्षिणी पश्चिमी बंगाल में बन रहे इस चक्रवातीय सिस्टम का आंशिक असर झारखंड के मौसम पर पड़ने के आसार हैं.

मौसम केंद्र रांची के मुताबिक चक्रवातीय तूफान फेंगल का आंशिक असर झारखंड में शुक्रवार से दिखेगा. आसमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. शुक्रवार की सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध बनने की संभावना है. साथ ही अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और इस दौरान अधिकतम तापमान में कुछ कमी की संभावना है.

दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी के आसार

झारखंड में दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत और हिमालय से आने वाली ठंड हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान  नीचे आ जाएगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक  29 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी और दिसंबर में लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस होगी. (Jharkhand Weather update)

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : अब अगले तीन महीने कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइये तैयार! ला-नीना दिखाने लगा असर!