Jharkhand Weather: झारखंड की गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 17 जिलों में 40 पार पहुंचा तापमान, आम जनता परेशान

jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather alert,jharkhand weather update,jharkhand weather forecast,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,dhanbad weather,ranchi weather,jharkhand ka mausam,jharkhand vedar news,mausam vibhag jharkhand,ranchi weather today,mausam ki jankari jharkhand,jharkhand news today,jharkhand mein aaj ka mausam kaisa rahega,aaj ka jharkhand news, ranchi weather,jharkhand weather,ranchi weather today,jharkhand weather news,jharkhand weather update,weather in ranchi,jharkhand weather forecast,ranchi,ranchi weather news,ranchi news,jharkhand weather forecast today,weather forecast,jharkhand weather alert,dhanbad weather,weather news,weather,weather in india,ranchi weather tomorrow,ranchi weather live news,weather update in ranchi,weather ranchi jharkhand,weather update,ranchi ka weather, झारखंड का मौसम,झारखंड में आज का मौसम समाचार,झारखंड के सभी जिलों का मौसम,झारखंड में आज का मौसम कैसा रहेगा,आज का मौसम,झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा,मौसम की जानकारी झारखंड,झारखंड मौसम,झारखंड में भारी बारिश होगी,मौसम जानकारी झारखंड,मौसम,झारखंड मौसम विभाग,झारखंड के मुख्य समाचार,झारखंड न्यूज,झारखंड वेदर,झारखंडमें आज का मौसम कैसा रहेगा,आज का मौसम समाचार,सर्दी का मौसम,23 जून का मौसम,23 जून का मौसम समाचार,मौसम समाचार,jharkhand weather

Jharkhand Weather: झारखंड समेत पूरा भारत भीषण गर्मी की चपेट में हैं. आसमान से तो मानो आग के गोले बरस रही है. कुछ ऐसे ही स्थिति अभी रांची समेत पूरे झारखंड में देखने को मिल रही है. हाल ये ही कि झारखंड के 24 में से 23 जिले का तापमान बुधवार को 40 के ऊपर चला गया. उससे पहले 17 जिलों का तापमान 40 के पार था. सबसे अधिक तापमान गढ़वा जिले का था. जहां का पारा 48.0 डिग्री सेल्सियस था. जबकि पलामू जिले में 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

फिलहाल मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 30 और 31 मई इसी तरह की गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पलामू प्रमंडल के साथ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान हीट वेव चलने की संभावना जतायी जा रही है.

30 और 31 मई को कई इलाके में चल सकती है लू

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 30 मई को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में भीषण गर्मी पड़ेगी. इन इलाकों में लू चल सकती है. झारखंड के पश्चिमी तथा मध्य भाग में रात भी गर्म हो सकती है. 31 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हीट वेव की स्थिति रह सकती है. इसी दिन से संताल और कोल्हान वाले हिस्से में मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इधर, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश होने का अनुमान है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. एक और दो जून को भी इन इलाकों हवा की गति सामान्य से तेज हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है.

नौतपा में पड़ती है भीषण गर्मी

हर साल मई या जून में नौतपा शुरू हो जाता है. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. इस साल 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है. इसका प्रभाव देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां का तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो इसकी अवधि 15 दिनों की होती है. लेकिन पहले के नौ दिन नौतपा लग जाता है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है. नौतपा की अवधि में सूर्य का सीधा प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है. इसका लाभ यह है कि इससे अच्छी बारिश होती है.

बीते 24 घंटे में झारखंड के किस जिले में कितना रहा तापमान

  1. गढ़वा 48.0
  2. पलामू 47.7
  3. गिरिडीह 45.9
  4. सरायकेला 45.9
  5. चतरा 45.5
  6. रामगढ़ 45.4
  7. बोकारो 45.1
  8. प सिंहभूम 45.0
  9. हजारीबाग 44.5
  10. लातेहार 44.2
  11. गुमला 43.9
  12. पू सिंहभूम 43.8
  13. देवघर 43.6
  14. लोहरदगा 43.4
  15. रांची 42.5
  16. खूंटी 42.4
  17. जामताड़ा 42.3
  18. सिमडेगा 42.0
  19. 19 दुमका 42.0
  20. धनबाद 41.3
  21. गोड्डा 40.5
  22. पाकुड़ 40.0
  23. कोडरमा 40.0
  24. साहिबगंज 36.6

इसे भी पढें: चाईबासा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर गैंगरेप मामले में 5 दोषियों को उम्रकैद

Jharkhand Weather

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *