Jharkhand Weather Report: झारखंड में इस सप्ताह के शुरुआत में अच्छी बारिश होने की वजह से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. राज्य में फिलहाल सात से आठ मई तक बारिश की संभावना है. (Jharkhand Weather Report ) इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवा के चलने की भी संभावना है.
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
मौसम केंद्र रांची ने गर्जन वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट किया है. आज और चार मई को राज्य के संताल क्षेत्र के अलावा धनबाद और गिरिडीह, कोल्हान क्षेत्र और सिमडेगा के साथ रांची और उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं कहीं गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. (Jharkhand Weather Report ) झारखंड में लोगों को गर्मी से राहत आने वाले 4-5 दिनों में भी देखने को मिलेगी.
आने वाले 5 दिनों तक लगभग हर एक जिले में हल्की बारिश की संभावना
हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश दिन में कभी-कभी रुक कर होगी. तीन और चार मई को बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. वहीं पांच व छह मई आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा 7 व 8 मई भी बारिश होने की संभावना है. रांची मौसम केंद्र का अनुमान हैं कि आने वाले 5 दिनों तक झारखंड के लगभग हर एक जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश दिन में कभी-कभी रुक कर होगी.
ये भी पढ़ें : NIA Raid: PFI और नक्सली साजिश से जुड़े मामलों में बिहार और झारखंड के 14 ठिकानों पर NIA की छापेमारी