Jharkhand Weather Report : राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी का तापमान 37 के पार चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 अप्रैल तक विशेष राहत की उम्मीदें नहीं है। मई के पहले सप्ताह में राजधानी समेत राज्य के पूर्वी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम विक्षोभ से गर्म हवाओं के असर ने झारखंड के लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा समेत आसपास के जिलों में तापमान बढ़ गया है।
यहाँ है बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 और 18 अप्रैल को शाम के वक्त आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं 19 और 20 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। राज्य में 19 अप्रैल से बारिश की संभावना है। (Jharkhand Weather Report) पलामू, गढ़वा , चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हलकी बारिश हो सकती है। वहीँ 20 अप्रैल को रांची, गुमला, हजारीबाग जिलों में कहीं -कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, पत्रकारों के लिए होगा SOP तैयार