Jharkhand Weather Report: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज सोमवार को भी राज्य के कुछ भागों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। रांची में अगले 24 घंटे के भीतर अच्छी बारिश होने की संभावना है. (Jharkhand Weather) जबकि कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ ओला वृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
अलर्ट जारी
ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।(Jharkhand Weather) मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, निकटवर्ती उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं, कुछ भागों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के कई हिस्से में बारिश होगी।
साहिबगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत
वहीँ साहिबगंज जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई जिसमें एक ही हालत गंभीर है। कहा जा रहा है कि अचानक बारिश आने के बाद बच्चे एक पेड़ के नीच खड़े हो गए थे। इसी दौरान बिजली गिरी, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई। घटना राजमहल के राधानगर थाना इलाके में हुई है।
ये भी पढ़ें : 1 मई से हुए ये नए बड़े बदलाव, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता, लोगों की जेब में पड़ेगा तगड़ा असर
Jharkhand Weather Report