Jharkhand Weather: रांची समेत कई जिलों में अभी होती रहेगी बारिश, देखिए कबतक रहेगा ऐसा मौसम

jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather alert,jharkhand weather update,jharkhand weather forecast,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,dhanbad weather,jharkhand ka mausam,jharkhand vedar news,mausam vibhag jharkhand,ranchi weather today,mausam ki jankari jharkhand,today weather,today today weather,today weather today,weather today today,weather for today today,ranchi weather

Jharkhand Weather: झारखंड के सभी जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार से ही तेज हवा के साथ वज्रपात, गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश शुरू हो गयी. गढ़वा, पलामू, धनबाद में सुबह से ही बारिश होने लगी थी. जबकि दोपहर बाद हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, गुमला में बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी 23 मार्च तक नहीं थमेगा. यानी कि कई जिलों में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश होगी.

23 मार्च तक कई इलाकों में बारिश की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की नम हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण पूरे झारखंड सहित राज्य से सटे बिहार के आस-पास के जिले में बारिश शुरू हो गयी है. इस वजह से 21, 22 और 23 मार्च को भी कई इलाकों में बारिश होगी. राजधानी में शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज हवा, गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. इसके अलावा गुमला, सिमडेगा में भी बारिश की संभावना है. लातेहार, पलामू और गढ़वा के कई हिस्सों में वज्रपात के आसार हैं.

अधिकतम तापमान में आयी है कमी

मौसम में बदलाव के कारण सभी जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. देवघर में 12 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. जबकि रांची में 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. 24 मार्च से मौसम सामान्य रहने की संभावना है. अभिषेक आनंद ने बताया कि यह बारिश न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री नसून है. ऐसी स्थिति में जब- जब जहां बादल का निर्माण होगा, बारिश होगी.

बदलते मौसम पर ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम में आये बदलाव को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा वज्रपात और बारिश होगी. लोगों से जर्जर मकानों में नहीं रहने, खेतों में नहीं जाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. बिजली के उपकरणों को अनप्लग करने को कहा गया है.

इसे भी पढें: Sita Soren समेत 5 लोगों पर केस दर्ज, पूर्व पीए को अगवा कर पैसे लेने और धमकी देने का आरोप