Jharkhand Weather: 22 और 23 जुलाई को मौसम विभाग ने झारखंड के कई स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग की तरफ से इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रांची और उसके आसपास के इलाकों में अगले 3 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक डिप्रेशन ओडिशा में आया हुआ है। इसका असर झारखंड के कई जिलों में रहेगा। 22 जुलाई से इसका असर झारखंड में दिखने लगेगा। हालांकि रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। (Jharkhand Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जुलाई को कोल्हान और मध्य हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। (Jharkhand Weather) इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 जुलाई को चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां, खूंटी और रांची के साथ-साथ रामगढ़ में कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि 23 जुलाई को इन जिलों के साथ-साथ लातेहार, गुमला और लोहरदगा में भी कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। 23 जुलाई के बाद मॉनसून फिर कमजोर होने के आसार हैं
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता की पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने किया झारखंड-बिहार बंद का ऐलान