Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

Jharkhand Weather Update

Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में वज्रपात और हल्की बारिश देखी गई. दोपहर में भी आंशिक बादल छाए रहे, जिस वजह से मौसम में थोड़ी बदलाव देखने को मिली, शाम तक मौसम पूरी तरह करवट लेते हुए एकदम ठंडा हो गया. यही हाल दक्षिणी व मध्य भाग के जिलों में भी देखा गया. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो, आज भी कुछ ऐसी स्थिति रहने वाली है .आज भी कुछ जिलों में अच्छी खासी बारिश की पूरी संभावना है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, दक्षिण छत्तीसगढ़ की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी ओर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यह दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज झारखंड के मौसम में आपको थोड़ा उठा पटक देखने को मिलेगा.

इन जिलों में होगी बारिश
आज खास तौर पर झारखंड के कुछ जिले जैसे रांची, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम व सिमडेगा जैसे जिलों में अच्छी खासी बारिश की पूरी संभावना है.यहां पर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है. वहीं, आज इन जिलों में अच्छी खासी वज्रपात भी देखी जाएगी. वज्रपात को लेकर भी ओरंज अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज में युवक की मौत के खिलाफ Jairam Mahto ने किया बोकारो बंद का आह्वान, सड़कों पर उतरे लोग

Jharkhand Weather Update