Jharkhand Weather Forecast:राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन अब बढ़ती धूप के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है. तापमान धीरे – धीरे बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अप्रैल को राजधानी और आस-पास तथा पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. जिसके बाद मौसम के शुष्क रहेगा. इसके पहले राजधानी और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें : स्कूली शिक्षा में होंगे बदलाव, नई राष्ट्रीय Curriculum का प्री-ड्राफ्ट जारी, मांगे गए सुझाव