Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर से मौसम में बदलाव की संभावना, गरज के साथ हो सकती है बारिश

Jharkhand Weather Forecast

Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. 19 फरवरी से झारखंड में बारिश के आसार हैं. 22 फरवरी तक बारिश की संभावना है. गर्जन और बारिश के दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

18 फरवरी से आसमान में छाया रहेगा बादल

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 18 फरवरी से बादल छाया रहेगा. 22 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. 19 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान रविवार को 12 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा, डालटनगंज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे गर्म सरायकेला रहा. वहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.