Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गर्मी का सितम झेल रहे लोगों को बादल छाए रहने की वजह से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 11 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने और हलकी बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में बारिश की संभावना है. यह स्थिति 11 अप्रैल तक रह सकती है. जबकि वज्रपात की चेतावनी सात और नौ अप्रैल के लिए दी गई है. वहीं सोमवार से लेकर शुक्रवार तक तेज गति से हवाएं भी चलेंगी. इनकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रहेगी.
कहां रहेगा कितना तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 38 व न्यूनतम 23 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 39 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 39 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 39 व न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रामनवमी में कोई भी परेशानी हो तो घबराएं नहीं, रांची जिला प्रशासन ने मदद के लिए जारी किया है WhatsApp नंबर