मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में फिल्म शूटिंग के लिए झारखंड को बताया गया परफेक्ट

  • चेन्नई में 21 और 22 फ़रवरी को किया जा रहा फिक्की (FICCI) का कार्यक्रम
  • कॉनक्लेव में दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हसन भी रहे मौजूद

फ़िक्की (FICCI) द्वारा 21 और 22   फ़रवरी को चेन्नई में आयोजित मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भी भाग लिया है । इस कॉनक्लेव में झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात पार्टनर स्टेट की भूमिका में हैं। कॉनक्लेव का उद्घाटन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा किया गया । इस अवसर पर साउथ के प्रसिद्ध फ़िल्मकलाकार कमल हसन, तृषा कृष्णन सहित दक्षिण भारत के कई फिल्मकार और कलाकारों ने भाग लिया ।

फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए किया गया आमंत्रित

कॉनक्लेव में झारखंड की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री बीरू कुशवाहा और जेएफडीसीएल के सहायक कंपनी सचिव श्री अमन कुमार ने भाग लिया। बीरू कुशवाहा ने बताया कि नॉलेज सीरीज सेशन के दौरान उपस्थित सभी फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया । बताया गया कि झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग करने का काफ़ी अनुकूल माहौल है । झारखंड की ख़ूबसूरत वादियां और कई मनमोहक पर्यटक स्थल है जो फ़िल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन हैं। इस दौरान झारखंड के पर्यटक स्थल, कला संस्कृति, माइंस सहित झारखंड की विशेषताओं पर आधारित एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

झारखंड में फ़िल्म बनाने के लिए सरकार दे रही है अनुदान

कुशवाहा ने बताया कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में उपस्थित फ़िल्मकारों को जेएफडीसीएल द्वारा फ़िल्मकारों को दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, झारखंड में फ़िल्म को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। झारखंड में फ़िल्म के बनाने के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है । झारखंड में फ़िल्म और फ़िल्मकारों एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(JFDCL) की स्थापना की गई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अब नक्सलियों की खैर नहीं, 40 दिनों में होगा सफाया, झारखंड जगुआर के 17वें स्थापना दिवस पर लिया गया संकल्प