समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

Jharkhand: कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग जारी

Jharkhand: Voting for Ramgarh assembly by-election continues amid tight security

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। बता दें, रामगढ़ उपचुनाव के मैदान में 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए प्रत्याशी सुनीता के बीच है। दो मार्च को काउंटिंग की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रामगढ़ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि ‘मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों के पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।’ बता दें, रामगढ़ के आधे से अधिक मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

चुनाव आयोग की तैयारियां भी पुख्ता

रामगढ़ उपचुनाव के लिए दो हजार से अधिक मतदानकर्मी लगाए गए हैं। इनमें 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ के 405 मतदान केंद्रों में  रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 एवं गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Zombie Drug: इस दवा के असर से जॉम्बी बन रहे लोग! लोगों में फैली दहशत

Related posts

Anti lynching Bill passed : हंगामे के बीच झारखंड विस में एंटी लॉन्चिंग बिल पास, बुधवार 11 बजे तक सत्र स्थगित

Manoj Singh

Presidential Election: ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए Yashwant Sinha का नाम किया आगे ! जानिए विपक्ष की राय

Sumeet Roy

होटवार जेल हुआ निलंबित IAS Pooja singhal का नया पता, रिमांड अवधि खत्म

Manoj Singh