Jharkhand Assembly Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. होली को लेकर 12 मार्च से 17 मार्च तक सत्र नहीं चलेगा.हांलाँकि पहले 12 से 16 मार्च तक ही होली की छुट्टी थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 मार्च तक कर दिया गया है और 17 मार्च की होने वाली कार्यवाही अब 22 मार्च को होगी. आपको बता दें कि 22 मार्च को शनिवार है. इसलिए पहले से ही अवकाश निर्धारित था, लेकिन अवकाश को रद्द कर दिया गया है, ये फैसला कार्यमंत्रणा की बैठक में लिया गया है, गौरतलब है कि 27 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कुल 20 कार्यदिवस होने हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों का तांडव, IED ब्लास्ट में CRPF के तीन जवान घायल