Jharkhand Unlock : शुक्रवार को सीएम की अध्यक्षता में राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में Lockdown को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
1. 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के Offline Classes की अनुमति दी गयी है
2. स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक खुले रखने के अनुमति दी गयी है.
3. राज्य से बाहर बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी है.
4. अभीभावकों की मंजूरी के बाद ही शैक्षणिक कोचिंग सेंटर को खोलने की अनुमति मिलेगी
5. टीकाकरण के बाद ही कोचिंग सेंटर खोले जा सकेंगे
6. राज्य भर में रविवार को महत्वपूर्ण दुकानें रात 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गयी है
7. शादी समारोह में अब 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गयी है
8. सरकारी कार्यालयों में 100% उपस्थिति जरुरी
9. PG परीक्षा को अनुमति दे दी गयी है
10. रात 10 बजे तक होटल और रेस्टुरेंट खुले रहेंगे
11. राज्य में वीकेंड lockdown को ख़त्म कर दिया गया है
इस PDF फाइल पर Click कर देखें पूरी Detail :
इसे भी पढ़ें : JAC Board 12th का Result जारी, यहां Click कर देखें परिणाम