Jharkhand University Teachers Protest रांची : झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में गर्मी छुट्टियों में कटौती और वार्षिक छुट्टियों के नए कैलेंडर पर शिक्षकों को सख्त ऐतराज जताया है. रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं. (Jharkhand University Teachers Protest) इसी क्रम में राजभवन के मुख्य गेट के पास खड़े होकर उन्होंने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल गर्मी की छुट्टी पहले 30 दिनों की होती थी अब इसे घटाकर 20 दिनों का किया गया है। वहीँ छुट्टी की कटौती के विरोध में (Jharkhand University Teachers Protest) राजभवन के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन करना शिक्षकों को भारी पड़ सकता है।
राज्य के विश्वविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 27 दिन से एक महीने के बीच होती थी, लेकिन अब नए कैलेंडर के अनुसार 20 दिन छुट्टी मिलेगी। इसी प्रकार अन्य छुटिट्यों में भी कटौती की गई है। इसके अलावा अनेक पर्व-त्योहारों पर भी छुट्टियों के दिन घटाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : 31 मई को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले