समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

Jharkhand: हेमंत सरकार के खिलाफ रामगढ़ चुनावी मैदान में उतर गये बेरोजगार छात्र, कितना होगा चुनाव पर असर?

Ramgarh Byelection 2023

Ramgarh Byelection 2023: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है। पारम्परिक राजनीतिक पार्टियों, निर्दलीय उम्मीदवारों से इतर इस बार ऐसे संगठन चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, जो झारखंड की हेमंत सरकार की नीतियों से नाराज हैं। ये संगठन हैं बेरोजगारों के जिनका मानना है कि तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी झारखंड में रोजगार के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा। इसलिए अब राजनीति में उन्हें भी दखल देना चाहिए।

बेरोजगार संगठनों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार से सभी वर्ग ठगा हुआ महसूस तो कर रहा हैं, बेरोजगार छात्र व युवा सबसे अधिक निराश और हताश हैं। सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद भी सरकार के पास न तो स्थानीय नीति  है, न ही  नियोजन नीति है। न ही बेरोजगार के लिए कोई रोज़गार की पहल हुई है। JPSC, JSSC जो पिछ्ले 7 साल से लगभग निष्क्रिय हो चुकी है । कोई नीति नहीं होने के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित है। झारखण्ड में लगभग पांच लाख सीटें खाली हैं। लेकिन हेमंत सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। कभी पांच लाख नौकरी, कभी 50 हजार कभी तीन माह में 30 हजार नौकरी की पेपर बाजी ही चल रही है।

बेरोजगार संगठनों का कहना है कि सरकार ने पिछले दिनों खतियान आधारित स्थानीय नीति विधानसभा में पारित कर राज्यपाल को भेजकर गेंद केंद्र के पाले में तो डाल दी, लेकिव वह भी वापस हो चुका है।

चुनाव में दो-दो हाथ का ऐलान

इसीलिए आक्रोशित छात्रों ने रामगढ़ उपचुनाव में नामांकन करके सरकार व विपक्ष के साथ दो-दो हाथ करने की ऐलान कर रखा है। छात्रों का मानना है बेरोजगार युवओं के लिए परीक्षा समय पर नहीं होती है। एक परीक्षा का परिणाम आते-आते वर्षों बरबाद हो जाता है वह भी भ्रष्टाचार व कोर्ट कचहरी की चक्कर में फंस जाता है। लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव व परिणाम शीघ्र व तय समय में हो जाता है और रद्द भी नहीं होता इसलिए  शिक्षित बेरोजगार छात्र अब रामगढ़ उपचुनाव में नॉमिनेशन कराकर परिवारवाद  व अयोग्य नेताओं को राजनीति से बेदखल करेंगे। इसके लिए छात्रों ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है। 4 छात्र अब तक नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। आगे यह संख्या और बढ़ेगी।

छात्र नेता इमाम सफी ने अपील की है कि सरकार की कार्यशैली से नाखुश  छात्र व ईमानदार राजनीति चाहने वाले युवा रामगढ़ उपचुनाव में भाग लें और अयोग्य नेताओ को राजनीति से बेदखल करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: एनसीसी कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण शिविर मिलेगी विशेष टिप्स, मिलेगा “बी” एवं “सी” प्रमाण पत्र

Ramgarh Byelection 2023

Related posts

Business Vastu Tips: बिजनेस में चाहिए तरक्की तो अपनाएं ये खास 5 वास्तु टिप्स

Manoj Singh

MBBS in Hindi: अब हिंदी में भी होगी MBBS की पढ़ाई, अमित शाह करेंगे मेडिकल शिक्षा के लिए Hindi Syllabus लॉन्च

Manoj Singh

नरेन्द्र दामोदर मोदी के सत्ता में 21 साल बेमिसाल, आज ही के दिन सम्भाली थी गुजरात की कमान

Pramod Kumar