हजारीबाग जिले के उरीमारी में अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि लुरुंगा जंगल में जो कि अवैध कोयले कारोबार का बड़ा अड्डा है, वहीं यह हादसा हुआ है। कुछ मजदूर अवैध माइंस में शनिवार को घुसकर कोयले का खनन कर रहे थे। तभी यह अवैध माइंस धंस गयी और दो मजदूरों की मौत हो गयी। मृतकों में लुरूंगा बस्ती निवासी राहुल कुमार गंझू और रवि कुमार गंझू नामक युवक शामिल हैं।
हादसे के बारे में हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह पता चला है कि मोटरसाइकिल से कुछ मजदूर कोयला निकालने के लिये गये थे। जिनमें से दो मजदूरों की चाल धंसने से मौत हो गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: असम के DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बनाये गये CRPF के महानिदेशक