Jharkhand: साहिबगंज के बारहरवा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में जाली भारतीय करेंसी पकड़ा हैं. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो यह दर्शाता हैं की साहिबगंज जिला से होकर आज भी जाली नोटों का व्यापार जारी हैं. बरहरवा जीआरपी के सब इंस्पेक्टर बुद्धेश्वर उरांव ने बताया कि धनबाद रेल एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान टिकट काउंटर के पास से दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा. पूछताछ कर तलाशी ली गई तो बैग से ₹500 के कई जाली नोट बरामद हुए. दोनों व्यक्ति पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साहिबगंज जिला का उधवा, राजमहल और बारहरवा हमेशा से जाली नोट के कारण चर्चा में रहा हैं।
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट