समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: पंचायतों के विकास के लिए नौ थीमों पर नामकुम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Jharkhand: Two day state level training on nine themes of development of Panchayats

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज विभाग नौ थीम पर काम कर रहा है। इसी थीम पर योजनाओं का चयन कर कार्य करने के लिए नामकुम प्रखंड कार्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायती राज निदेशक श्रीमती निशा उरांव ने बताया कि नौ थीम में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैशी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव तथा महिला और बाल हितैशी गांव शामिल हैं। इसी थीम पर योजनाओं का चयन कर उस पर जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसके मद्देनजर इससे जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पंचायतों-गांवों के विकास के लिए करें योजनाओं का चयन – निशा उरांव

श्रीमती निशा उरांव ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षु अपने पंचायत/गांव को विकसित करने हेतु योजनाओं का चयन कर सकते हैं एवं गांव के लोगों को प्रशिक्षण देकर विकास में भागीदार बना सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में नामकुम से सर्वप्रथम प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। नामकुम प्रखंड को प्रशिक्षण हेतु चयन करने के बारे में उन्होंने बताया कि नामकुम प्रखंड की स्थिति सबसे बेहतर है तथा यह रांची जिले से सबसे नजदीक का प्रखंड है। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री बीरेंद्र चौबे ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप तथा उप प्रमुख श्रीमती वीणा देवी सहित राज्यस्तर के प्रशिक्षक तथा सभी 24 जिलों के डीपीएम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि समेत सहायक अभियंता/कनीय अभियंता/सभी मुखिया/पंचायत सचिव तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्यस्तरीय खरीफ-सह-मिलेट्स कर्मशाला में किसानों को मजबूत बनाने पर कृषि मंत्री ने दिया जोर

Related posts

लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की संदेहास्पद स्थिति में मौत, कमरे में पाये गये मृत

Pramod Kumar

Republic Day पर नीरज चोपड़ा को मिलेगा विशिष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति 384 की वीरता का करेंगे सम्मान

Pramod Kumar

Work From Home: घर बैठे करना चाहते हैं काम? मिलेगी हर महीने इतनी सैलरी, इच्छुक हैं तो यहां करें आवेदन

Manoj Singh