IPS राजकुमार लकड़ा (IPS Rajkumar Lakra) (पलामू प्रमंडलीय डीआईजी) को प्रोन्नति देते हुए पलामू जोनल का आईजी बनाया गया.
वहीं पंकज कंबोज (Pankaj Kamboj) को आईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए रांची जोनल आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
IPS असीम विक्रांत मिंज (Asim Vikrant Minz) को आईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी आईजी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Politics: कांग्रेस कोटे के तीन मंत्रियों की कुर्सी संकट में, नये चेहरों को मिल सकता है मौका