समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand: अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ सड़क चौडीकरण में आयेगी तेजी, मुआवजा भुगतान तेज करने का रांची उपायुक्त ने दिया निर्देश

Jharkhand: There will be speed in widening of road from Argora Chowk to Kathal Mor

उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में  भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची, राजेश कुमार बरवार, परियोजना निदेशक (पीआईयू गुमला), राजीव रंजन, भारत माला परियोजना के अभियंता एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची, सुनील चंद्र, अंचल अधिकारी बेड़ो, सुमन तिर्की एवं अन्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।

गुमला-पलमा परियोजना

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एन एच-23 गुमला पलमा परियोजना में अवशेष 18 करोड़ रुपये का भुगतान हेतु अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेड़ो को निर्देश दिया गया। इस हेतु पीआईयू गुमला के परियोजना निदेशक भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय बना कर रैयतों को मुआवजा भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।

आवासीय बालिका विद्यालय  (निर्माण आरम्भ करने के संबंध में निर्देश

मौजा बारीडीह स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका विद्यालय को मौजा जरिया में स्थान्तरित करने हेतु जमीन हस्तांतरण के लिए संबंधित विभाग को सूचना देते हुए विद्यालय का निर्माण कार्य आरंभ कराने का निर्देश परियोजना निदेशक गुमला को दिया गया।

भारत माला परियोजना (ओरमांझी से गोला सेक्शन)

उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने भारत माला परियोजना (ओरमांझी से गोला सेक्शन) के अवशेष 66 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान पूर्व घोषित आवार्ड के आधार पर ही करने का निर्देश दिया गया। संरचना के मामले में उन्ही रैयत्तो को भुगतान करने का आदेश दिया गया कि जो उस सड़क निर्माण में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नही कर रहें हैं।

अरगोड़ा मोड़ से कटहल मोड़ परियोजना

उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अरगोड़ा मोड़ से कटहल मोड़ सड़क चौडीकरण, सीरम टोली फ्लाई ओवर, काँटा टोली फ्लाई ओवर व अन्य दूसरे सड़क हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए संबंधित अंचल अधिकारी के साथ बैठक करने हेतु अपर समाहर्त्ता रांची को निर्देश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग

उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पथ निर्माण विभाग (ग्रामीण एवं शहरी) के परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि में मुआवजा भुगतान हेतु, पथ निर्माण विभाग (ग्रामीण एवं शहरी) के सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को योजना में आने वाली कठिनाइयों को सूचिबद्ध कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कल ही CWC में खड़गे ने कहा था- आराम से बैठने का समय नहीं, आज से ही राहुल गांधी संसद में ‘काम पर लग गये’