समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand: रांची के बड़े एरिया में आज दिन में 12.00 से 3.00 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

Jharkhand: There will be no electricity in large areas of Ranchi from 12.00 to 3.00 in the day

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

ग्रिड सबस्टेशन हटिया ग्रिड वन में हाई लेवल आइसोलेटर संख्या तीन में विद्युत उपकरणों की मरम्मत किये जाने के कारण शनिवार को दिन के 12:00 से 3:00 बजे तक रांची के बड़े क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान कांके, धुर्वा, अरगोड़ा और बेड़ो फीडर पूरी तरह से बाधित रहेगा। यह जानकारी ट्रांसमिशन प्रमंडल रांची के वरीय प्रबंधक अश्वनी कुमार कश्यप ने दी है।

इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बाधित

कांके, पिठोरिया, सुकुरहुट्टू, रिनपास,  सीआईपी,  धुर्वा एचईसी, विधानसभा, पुराना विधानसभा और अरगोड़ा, बेड़ो, लापुंग, मांडर, इटकी, रातू, ब्राम्बे और इससे सटे इलाकों में 3 घंटे बिजली बाधित रहेगी।

स्मार्ट मीटर लगाने में गड़बड़ी की शिकायतों से  ऊर्जा निगम निदेशक नाराज

इन दिनों रांची शहर में स्मार्ट मीटर जोर-शोर से लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाये जाने के क्रम में ऊर्जा विभाग को कई शिकायतें भी मिल रही हैं। इस सम्बंध में ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी और जेबीवीएनएल के एमडी अविनाश कुमार अधिकारियों के साथ एजेंसी के साथ शुक्रवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्मार्ट लगाने वाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र के अपार्टमेंट में प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाएं। साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाकर समय पर कार्य को पूरा किया जाये। निदेशक अविनाश कुमार ने रांची में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर लगाने में लापरवाही एवं गड़बड़ी की शिकायतों पर  नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर खराब है, उनको प्राथमिकता देते हुए पहले बदला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित एजेंसी एवं अधिकारी पर कार्रवाई भी की जा सकती है। उपभोक्ता द्वारा मीटर लगाने में गड़बड़ी संबंधित शिकायत के लिए मुख्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 1912, 18001238745, 18003456570 जारी किये हैं।

बैठक में निदेशक कॉमर्शियल मनीष कुमार, कार्यकारी निदेशक -वाणिज्य एवं राजस्व अरविंद कुमार, महाप्रबंधक आईटी संजय सिंह, रांची जीएम पीके श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक डीके सिंह, उपमहाप्रबंधक-राजस्व अंजना शुक्ला दास सहित रांची क्षेत्र के सभी अधिकारी, मुख्यालय के अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य में भ्रष्ट नौकरशाहों का संरक्षक कौन, जनता जानना चाहती है – दीपक प्रकाश

Related posts

Jharkhand: पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर कर्मचारियों ने सीएम हेमंत से मिलकर जताया आभार

Pramod Kumar

नवरात्रि का दूसरा दिन: कठोर तपस्या के कारण देवी बनीं ब्रह्मचारिणी, शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था तप

Pramod Kumar

Begurasai: बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी की पहले की बेहरम पिटाई, फिर 1.65 लाख रुपये लूट कर चलते बने

Pramod Kumar