समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: कहीं आपने भी तो रेहान की कम्पनी में पैसा नहीं लगाया? 20 करोड़ की ठगी करने वाला अब है पुलिस का मेहमान

Jharkhand: The swindler of 20 crores is now the guest of the police

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

जमशेदपुर पुलिस ने रांची से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने नायाब तरीके से फ्रॉड कर लोगों से 20 करोड़ रुपये ठग लिये हैं। जमशेदपुर के सहारा सिटी में रहने वाले रेहान नामक युवक पर आरोप है कि वह शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता हैं। इस युवक ने ठगी करने के लिए ऑफिस तक खोल रखा था और उसने कुछ कर्मचारी भी रखे थे ताकि लोग आसानी से उसके झांसे में लिया जा सके।

रेहान शेयर मार्केट में जो भी पैसा लोगों से ऐंठता था वह उन्हें कहीं इनवेस्ट नहीं करता था, बल्कि अपने पास रख लेता था। पैसा जमा करते हुए ज्यादा दिन होने पर जब लोग रिटर्न के लिए उसके ऑफिस पहुंचे तब जाकर उसकी असलियत सामने आयी।  लोगों ने जब अपने पैसे मांगने शुरू किये तब वह फरार होकर रांची आ गया।

इनवेस्ट करने के लिए लोगों ने बड़ी रकम तक रेहान को दी थी

रेहान के पास छोटी-मोटी रकम जमा करने वालों की कमी नहीं होगी,  लेकिन 15 प्रतिशत कमीशन के लालच में कुछ लोगों ने अपने लाखों रुपये उसके पास जमा कर रखे थे। एक भुक्तभोगी मो. शहनवाज ने भी 15 प्रतिशत कमीशन के चक्कर में आकर रेहान के पास 3 लाख रुपये जमा करवा दिये थे। लेकिन जब उन्हें कोई कमीशन कभी नहीं मिली तो अपने पैसे लेने उसके पास गया। इसके बाद पैसे देने के नाम पर उसकी टालमटोल शुरू हो गयी। एक बार तो उसने 3 लाख का चेक भी शहनवाज को दिया, लेकिन वह चेक बाउंस कर गया। पैसे देने वालों के बढ़ते दवाब के कारण रेहान भागकर रांची आ गया। उसने विदेश भागने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन आखिर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के सामने रेहान ने किये कई खुलासे

रेहान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे रेहान ने किया है। रेहान ने ठगी करने के लिए दफ्तर खोल रखा था। पैसों का कलेक्शन करने के लिए उसने स्टाफ भी रखे थे। इन स्टाफ को वह वेतन भी दिया करता था। ग्राहकों से पैसा कलेक्ट क स्टाफ उसे रेहान के पास जमा करते थे। यानी पूरी योजना बनाकर रेहान फ्रॉड करता था। पुलिस की पूछताछ में अभी और भी खुलासे होने बाकी है।

यह भी पढ़ें: शक्ति प्रदर्शन के साथ सिद्धारमैया ने सम्भाली कर्नाटक की कमान, शपथ-ग्रहण में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

Related posts

Jharkhand: पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर विकास की लकीर नहीं खींच सकते – सीएम हेमंत

Pramod Kumar

IPL 2022: कोलकाता-दिल्ली के मैच में छाई ये Mystery Girl, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Manoj Singh