न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मंगलवार को शाम होने के बाद राजधानी रांची का वातावरण राममय हो गया। रांची में रामनवमी और महावीरी झंडों को निकाले जाने की तैयारी हो गयी। रामनवमी से पहले पहली मंगलवारी जुलूस रांची में ढोल-नगाड़ों और अस्त्र-शस्त्र और रामनामी और महावीरी झंडों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा के साथ रामनवमी की तैयारियों का आगाज भी हो गयी। श्रीमहावीर मंडल, डोरंडा केंद्रीय समिति के नेतृत्व में पहली मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गयी। समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा की देखरेख में यह शोभायात्रा निकली।
पहली मंगलवारी शोभायात्रा तीन जगहों से निकली पहली शोभायात्रा घाघरा गोसाईं टोली से लोहरा कोचा, शांति रानी स्कूल विद्युत बोर्ड कॉलोनी, कुम्हार टोली, 56 सेठ होते हुए तुलसी चौक पहुंची। वहीं, दूसरी शोभायात्रा की शुरुआत लोअर हिनू आदिवासी अखाड़ा से होकर ऐतवा उरांव क्लब मणिटोला, पत्थर रोड स्टूडेंट क्लब, देवी मंडप, जोधामंदिर होते हुए हाथी खाना चौक पहुंची। फिर शोभायात्रा भवानीपुर, काली मंदिर महावीर मंडल, बीएनएस क्लब को होते हुए कन्या पाठशाला होते हुए कसाई मोहल्ला पहुंची। रविदास महावीर मंडल, नीमेशवर महावीर मंडल, मिस्त्री मोहल्ला, बेलदार महावीर मंडल की शोभायात्रा भी निकाली गयी।
तीसरी शोभायात्रा एजी कॉलोनी से प्रारंभ हुई जो स्टाफ क्वाटर, जेएमजे चौक महावीर मंडल को लेते हुए एजी मोड़ पहुंची। वहां से मिसकोर्ट मैदान महावीर मंडल, कटहर मोहल्ला,को लेते हुए झंडा चौक पहुंची। वहां माजिद लेन में श्रीमहावीर मंडल बाजार मोहल्ला को लेते हुए यूनिस चौक और फिर तुलसी चौक पहुंची। यहां पर घाघरा से आए शोभायात्रा को लेकर अंबेडकर चौक होते हुए राजेंद्र चौक स्थित श्रीशिव मंदिर महावीर मंदिर शोभायात्रा पहुंची।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: स्पीकर कहते रहे हमें भी सवालों की बोहनी करने दें, भाजपा ने कहा- मुख्यमंत्री से दिलवायें जवाब