पिछले लोकसभा चुनाव के समय भले ही कांग्रेस ने झारखंड के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में देरी की थी, लेकिन विधानसभा में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जल्दी करेगी। शनिवार को चूंकि राहुल गांधी रांची आ रहे हैं, इसलिए पूरी उम्मीद है कि झारखंड कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आजकल में जारी कर दे।
इससे पहले फिलहाल, झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन से सीटों पर उसकी क्या सहमति बनी है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कांग्रेस झारखंड में झामुमो के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी यह तो तय है। पर सीट बंटवारे के बाद ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सम्भव है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि आज इस पर कोई सहमति बन जाये। क्योंकि आज झामुमो नेता हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव मिलने वाले भी हैं और चुनावी चर्चा भी करने वाले हैं। वैसे भी जब नामांकन शुरू हो चुके हैं, ऐसे में अब और देरी करने की कोई गुंजाइश नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस महासचिव और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बीते गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 19 अक्टूबर के बाद जारी की जाएगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आज रांची में इंडी गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा, तेजस्वी पहुंचे, आ रहे राहुल