समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: हेमंत जी को होटवार जेल पंहुचाने तक पोल खोल अभियान जारी रहेगा- बाबूलाल मरांडी

Jharkhand: The expose will continue till Hemantji is sent to Hotwar Jail - Babulal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा सोमवार को धनबाद पहुंची है। संकल्प यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन और राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। धनबाद में भी बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर फिर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ मुंह खोल रहा है, सरकार उसके ऊपर केस लाद रही है। बाबूलाल मरांडी का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने लिखा कि – पता चला है कि @HemantSorenJMM  जी की सरकार ने अबतक 536 भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराए हैं, उनमें से 6 मेरे खिलाफ भी हैं…अबतक राज्य में अलग-अलग जगहों पर करीब 5 पत्रकारों को भी केस और पुलिस प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा सैकड़ों आम नागरिक हैं जिन्हें @JmmJharkhand  सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर फंसाया गया…पुलिस के डंडों से आम जनता की आवाज़ नहीं दबेगी, जितना ज़ोर लगाना है लगा लें? हेमंत जी को होटवार जेल पंहुचाने तक पोल खोल अभियान जारी रहेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चारा घोटाला मामले में 50 से अधिक दोषी करार, 35 आरोपी हुए बरी, 36 करोड़ 59 लाख के घोटाले में 124 थे आरोपी