Amit Mahto Bail: रांची जिले के सिल्ली विधानसभा सीट से विधायक रहे और खातियानी झारखंडी पार्टी के नेता अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर एस बोपन्ना और जस्टिस नरसिम्नहन की बेंच में महतो की जमानत अर्जी स्वीकार की है। अमित महतो की ओर से वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे।
बता दें कि 2018 में अमित महतो को सोनाहतू सीओ के साथ मारपीट के मामले में रांची सिविल कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनायी थी. जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी थी। लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने अमित महतो की सजा 2 साल से घटा कर 1 साल करते हुए उन्हें राहत दी थी। बता दें कि सिविल कोर्ट के आदेश के खिलाफ अमित महतो ने झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को कम करते हुए एक साल की सजा निर्धारित की थी. जिसके बाद अगस्त 2023 में अमित महतो ने सरेंडर किया था. .
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दिमाग खाने वाले अमीबा बीमारी से पाकिस्तान में लोग गंवा रहे जान, भारत को है कितना खतरा, एक राज्य आ भी चुका है चपेट में
Amit Mahto Bail