Jharkhand: बड़गाई जमीन घोटाले के अन्य आरोपियों को जारी होगा समन

Jharkhand: Summons will be issued to other accused in Badgai land scam

प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट के न्यायाधीश ने बड़गाई जमीन घोटाले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले से जुड़े आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, जमीन के रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप को समन भेजने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि की बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं। इसी मामले में बड़गाई के अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्स बिनोद सिंह, हिलेरियस कच्छप और राजकुमार पाहन के खिलाफ ईडी ने आरोप-पत्र दाखिल किया है। इसी आरोप पत्र पर ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश संज्ञान लेते हुए आगे की न्यायिक कार्रवाई करेंगे। बता दें कि इस मामले में दो आरोपी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद जेल में हैं। अभी पिछले दिनों ईडी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के 60 दिन पूरे होने से पहले हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल करते हुए बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन को भी अटैक कर लिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2024: सुनील नरेन के तूफान के बाद भी सुर्खी बटोर ले गये KKR के अंगकृश रघुवंशी, शाहरूख भी हुए फैन